नहीं मिलेगी योजना की 16वीं किस्त, 70 हजार से ज्यादा किसान रहेंगे वंचित, जाने कारण

 
नहीं मिलेगी योजना की 16वीं किस्त, 70 हजार से ज्यादा किसान रहेंगे वंचित, जाने कारण 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में भेजने की तैयारी है। जिले के 3.86 लाख किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा. जबकि 75252 हजार किसान लाभ से वंचित रह जायेंगे.

विभागीय लोगों का कहना है कि इनमें से कई किसान नौकरी के लिए विदेश चले गए हैं तो कई मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में चले गए हैं। जिसके कारण उनके बैंक खातों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. उनके बैंक खाते नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से लिंक भी नहीं हो सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में करीब 5.12 लाख किसानों ने आवेदन किया था। चार लाख 62 हजार 128 किसानों की भूमि सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें तीन लाख 86 हजार 876 किसानों का ईकेवाईसी के साथ बैंक खाते को एनपीसीआई से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. 75252 किसान न तो अब तक ईकेवाईसी करा पाये हैं और न ही उनके बैंक खाते एनपीसीआई से लिंक हो पाये हैं.

विभाग ने एक अभियान चलाया था
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ने की पहल कई महीनों से हो रही है. ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर अभियान चलाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जागरूक किया गया।

लगभग 46270 किसानों के बैंक खातों को ईकेवाईसी और एनपीसीआई से जोड़ा गया है। सर्वाधिक चार लाख 52 हजार 12 किसानों के खाते में 11वीं किस्त भेजी गयी. पिछली बार 15वीं किस्त तीन लाख 30 हजार 247 किसानों के बैंक खाते में भेजी गई थी.