Kisan News : इस राज्य के किसानों की बल्ले- बल्ले, गेंहू के दामों में आया जबरदस्त उछाल

 
 Kisan News : इस राज्य के किसानों की बल्ले- बल्ले, गेंहू के दामों में आया जबरदस्त उछाल 
Up News: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों के लिए खुशखबरी आई है। यहां गल्ला मंडी में गेहूं के दामों में उछाल आने की वजह से किसान बेहद खुश नजर आए। इसी के चलते गेंहू इस समय 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये क्विंटल है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं न ले जाकर व्यापारियों को अपना गेहूं बेच रहे है। 

इस समय बाजार में दूर दराज के गांवो से भी किसान यहां अपना गेहूं नगद बेच रहे है। वहीं इस पर किसानों का कहना है कि व्यापारी के हाथ गेहूं बेचने से जहां नगद पैसा मिल रहा है। वही खरीद केंद्रों पर बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंकों से भुगतान लेना पड़ता है।

लेकिन यहां व्यापारी हाथों हाथ गेहूं की खरीद कर नकद भुगतान कर रहे हैं। यह अलग बात है कि नकद भुगतान लेने पर एक प्रतिशत सीडी की कटौती के साथ डेढ़ किलो प्रति क्विंटल लेबर कटौती वसूली जाती है।

लेकिन नगद भुगतान से यह कटौती देनी पड़ती है। गौरतलब है कि प्रदेश में गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। किसान अपना गेंहू लेकर मंडियों में पहुंच रहे है। लेकिन मंडियों में गेंहू कम दाम में बिकता है तो किसानों का चेहरा मायूस नजर आता है। ऐसे में गेंहू के दामों में उछाल के साथ किसान बेहद खुश नजर आ रहे है।