BIG Breaking Crime Haryana Jobs 2025 Latest News Politics Rashifal Sirsa News Success Stories Viral Weather

New Highway: हरियाणा के इस जिले से राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा 4 लेन नेशनल हाईवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

On: August 29, 2025 9:05 PM
Follow Us:
It will rain tomorrow in these parts of the country including Haryana

New Highway: हरियाणा के मेवात क्षेत्र के लोगों की एक पुरानी और अहम मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक फोर-लेन नेशनल हाईवे के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।

यह नया हाईवे करीब 45 किलोमीटर लंबा होगा। निर्माण कार्य पर लगभग 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क नूंह से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक जाएगी।

हाईवे पर 9 फ्लाईओवर, लगभग 6 अंडरपास और 2 बाईपास (मालब व भादस गांव में) का निर्माण प्रस्तावित है। फोर-लेन हाईवे बनने से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि यातायात दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 248A का हिस्सा होगी।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि यह परियोजना 2 वर्षों के भीतर पूरी की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस हाईवे के बनने से राजस्थान की ओर जाने वाला रास्ता सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ाव के चलते आवागमन और व्यापार में तेजी आएगी। मेवात क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी इससे बल मिलेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह मांग कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह के दौरान भी उन्होंने इसे प्राथमिकता दी थी।

SahabRam

मेरा नाम Shab Ram है और मैं एक हिंदी न्यूज़ कंटेंट राइटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैंने विभिन्न topics पर काम किया है, जैसे– education, Government jobs, Current affairs और latest news updates। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि Readers को आसान भाषा में सटीक और भरोसेमंद जानकारी मिले। लेखन मेरे लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि एक passion है, और इसी जुनून की वजह से मैं हर दिन बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment