यूपी के फिरोजाबाद की एसडीएम कृति राज (SDM Kriti Raj) सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया था. इस दौरान तमाम खामियां मिली थीं.
वो निरीक्षण के दौरान घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
'एक IAS अधिकारी ने आपके विभाग की पोल खोल दी...' इस सवाल के जवाब में ब्रजेश पाठक ने SDM द्वारा की गई छापेमारी को अच्छा काम बताया है
पाठक ने अस्पताल के लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की भी बात कही
गुपचुप तरीके से घूंघट करके वहां गई थीं. लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और डॉक्टर के पास गईं. इस दौरान डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं पाया. इसके अलावा जब रजिस्टर चेक किया गया तो काफी कर्मचारी मिसिंग थे
इससे पहले IAS ऑफिसर कृति राज ने बताया था कि उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां जो मरीज एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं, उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है