जया किशोरी के अनसुने किस्से, कितनी की पढ़ाई, कैसे चुना ये करियर.. जानें सब

जया किशोरी आज भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

उनकी 'नानी बाई रो मायरो' कथा और 'श्रीमद्भगवत गीता' कथा विदेशों में भी मशहूर है।

जया किशोरी ने बताया था कि जब वह 6 साल की थीं, तब उन्होंने भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया था।

जया किशोरी ने ओपन से BCom की पढ़ाई की है।

Jaya Kishori Birth

जया किशोरी का जन्म कोलकाता में 13 जुलाई 1995 को गौर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया शर्मा है. जया की बहन का नाम चेतना शर्मा है

Jaya Kishori Study

जया की स्कूलिंग कोलकाता के श्री शिक्षायतन कॉलेज और महादेवी बिरला वर्ल्ड एकेडमी से हुई थी