फोन में है कम आवाज की समस्या बस 2 मिनट पाएं ऐसे निजात

अक्सर होता है कि एक समय के बाद फोन में कम आवाज आने की समस्या बना जाती है।

ये समस्या आमतौर पर ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिलती है।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

एक ट्रिक की मदद से आप अब इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Phone Settings

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है। इन सेटिंग्स में बदलाव करके आप अवाज बड़ा सकते है। पहले Settings पर जाना होगा, फिर Sounds and vibration पर जाना होगा। इसके अंदर आपको Sound quality and effects का ऑप्शन मिल जाएगा।

इसके बाद यहां पर आपको Dolby Atmos का ऑप्शन दिखेगा। इसको आपको Auto में सेट करना होगा।

फिर Adapt Sound का ऑप्शन नजर आएगा। Adapt Sound के अंदर आपकी सेटिंग बंद करना होगा।

हो सकता है कि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इस तरह की सेटिंग्स न मिले।

इसके अलावा फोन के स्पीकर की गंदगी को भी ब्रश से साफ कर लेना है।