Tue, 23 May 2023
जया किशोरी ने बताया क्यों टूटने लगी शादियां? इन बातों से बनाए रिश्ते को मजबूत
Sonu Singh
जया किशोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
अक्सर वो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती है। वीडियो पर लाखों व्यू देखने को मिलते है।
जया किशोरी समाज में चल रही परेशानियों पर अक्सर जिक्र करती दिखती है।
हाल ही में जया एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां वो शादी को लेकर बोलती देखी गई।
जया किशोरी कहती कि शादी को चलाने के लिए एडजस्टमेंट की जरूरत होती है।
किसी भी रिश्ते में अगर आप कॉम्प्रोमाइज करते है को वो रिश्ता जल्द टूट जाता है।
जब रिश्ते में लगने लगे पार्टनर कद्र नहीं कर रहा तो उस समय दोनों बीच प्रेम खत्म हो जाता है।
एडजस्टमेंट एक-दूसरे की खुशी का ध्यान रखना होता है। इसमें छोटी-छोटी चीजें शामिल होती है।
कॉम्प्रोमाइज हमेशा ऐसी बातों में होता है, जिसमें आप कंफर्टेबल है।