Sat, 13 May 2023
खेती करने वाला किसान का बेटा बना IAS अधिकारी
Sonu Singh
IAS बनना कोई बच्चों का काम नहीं है, UPSC की परीक्षा का सबसे कठिन जाना जाता है
बात कर रहे हैं IAS अधिकारी रवि कुमार सिहाग, ये राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं
बता दें कि रवि सिहाग पिता के साथ गांव में खेती करते थे, इस दौरान साथ में तैयारी भी करते थे
रवि सिहाग ने 3 बार कोशिश के बाद सफलता हासिल हुई थी
रवि ने 2018 में पहले प्रयास में उन्होंने 337वीं रैंक और 2019 में 317वीं रैंक हासिल की थी
लेकिन 2021 में अपने चौथे प्रयास में उन्होंने 18वीं रैंक के साथ हिंदी मीडियम से टॉप किया
कहते है ना कि मेहनत कभी खराब नहीं जाती, आज इन्हें मेहनत ने उनको स्टार बना दिया हैं
रवि सिहाग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
IPS नवजोत सिमी की सैलरी के साथ मिलती है इतनी सारी सुविधाएं
Click here