Mon, 22 May 2023
क्या आपको पता की Sony Max क्यों बार-बार दिखाई जाती Sooryavansham फिल्म
Sonu Singh
Sooryavansham फिल्म शायद ही कोई इंसान होगा जिसने ये फिल्म ना देखी हो।
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया है, ये फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, जयासुधा सौंदर्या रघु ने फिल्म में काम किया है।
आपको बता दें कि फिल्म को बनाने के लिए 7 करोड़ रुपए लगे थे।
उस वक्त फिल्म ने डबल कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की कमाई की थी।
अक्सर आपने पर देखा होगा कि Sony Max पर Sooryavansham फिल्म हमेशा चलती रहती है।
लेकिन आपको पता की आखिर ऐसा होता क्यों हैं।
बता दें कि Sony Max चैनल और फिल्म दोनों एक साथ ही लॉन्च हुए थे।
बोला जाता है कि फिल्म का Sony Max के Sooryavansham का 100 सालों तक राइट्स हो रखे है।
इस वजह से ही इस फिल्म को बार-बार Sony Max चैनल पर दिखाई जाती है।
सपना चौधरी फ्रॉक पहने दूसरे लुक में रेड कारपेट पर ढाया कहर
Click here