हरियाणा की इस मंडी में सरसों के अंदर आई तेजी, इस हिसाब से बिकी सरसों

 
हरियाणा की इस मंडी में सरसों के अंदर आई तेजी, इस हिसाब से बिकी सरसों

अनाज मंडी सिरसा में फसलों की मंगलवार को बोली हुई। मंडी में सरसों की फसल में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को सरसों 5055 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी। इसी के साथ दूसरी फसलों में भी थोड़ी तेजी तो थोड़ी मंदी देखने को मिली।

इस हिसाब से बिकी ये फसल 
नरमा 6000 से 7050 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार 4868 रुपये  प्रति  क्विंटल
कपास 6850 रुपये प्रति क्विंटल

चना 5600 रुपये प्रति क्विंटल 
गेहूं 2370 रुपये प्रति क्विंटल 
धान PB 1      3940
धान 1401     4321