सरसों के ताजा रेट: सरसों में आई तेजी, मंडियों में 18 अप्रैल 2024 इस रेट से बिकी सरसों

 
 सरसों के ताजा रेट: सरसों में आई तेजी, मंडियों में 18 अप्रैल 2024 इस रेट से बिकी सरसों
Sarso Bhaav: मंडियों में सरसों की आवक प्रतिदिन बढ़ रही है। हरियाणा में सरसों समर्थन मूल्य पर 5650 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। वहीं हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित अनेक प्रदेशों में सरसों के अंदर कहीं तेजी तो कहीं मंदी का दौर रहा। मंडियों आज का 18 अप्रैल 2024 के इस हिसाब से बिकी।

सिरसा अनाज मंडी सरसों 4860 रुपये 
आदमपुर मंडी में 4850 रुपये 
चरखी दादरी मंडी सरसों भाव 5075/5125 रुपये +25 तेज

बरवाला मंडी में सरसों भाव 4800/4900 रुपये
हिसार मंडी में सरसों भाव 5000/5100 रुपये
नोहर मंडी में सरसों 4650/4800 रुपये

मुरैना मंडी में सरसों भाव 5000 रुपये

पोरसा मंडी सरसों भाव 4975 में
ग्वालियर मंडी सरसों भाव 4800/5000 रुपये

जयपुर सरसों भाव 5375/5400 रुपये +25 तेज
सरसों ऑइल कच्ची घानी रेट 10110/10120 रुपये
सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 10010/10020 रुपये

दिल्ली मंडी सरसों भाव 5125/5175 रुपये +25 तेज
सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 9850 रुपये +50 तेज

शमसाबाद आगरा सलोनी प्लांट भाव 5800 रुपये +25 तेज
आगरा दिग्नेर सलोनी प्लांट भाव 5800 रूपये +25 तेज
अलवर सलोनी प्लांट भाव 5750 रुपये +25 तेज
कोटा सलोनी प्लांट भाव 5750 रुपये
मुरैना में सरसों भाव 5800 रुपये +25 तेज

अलवर मंडी सरसों भाव 5100 रुपये
खैरथल मंडी सरसों भाव 5075 रुपये

सुमेरपुर मंडी सरसों भाव 4850 रुपए
आवक बोरी 5000
सरसों तेल एक्सपेलर रेट 990 रुपये

अलवर मंडी कंडीशन सरसों भाव 5100 रुपये
मंडी सरसों भाव 4700/5100 रुपये +50 तेज

गंगानगर सरसों भाव 4750/4800 रुपये