Gvar Bhaav : ग्वार के रेट में आया बड़ा उछाल, जानिए ग्वार के ताजा भाव

 
Gvar Bhaav : ग्वार के रेट में आया बड़ा उछाल, जानिए ग्वार के ताजा भाव

Gavar Bhaav : किसानों के लिए अच्छी खबर है। ग्वार के रेट में शुक्रवार को उछाल आया है। वह भी प्रति क्विंटल सौ रुपये से अधिक का ग्वार के रेट में उछाल आया है। अभी ग्वार के रेट में भविष्य के अंदर भी तेजी आने की संभावना है। क्योंकि ग्वार की कुछ ही दिनों के बाद बिजाई शुरू हो जाएगी। ग्वार के रेट में तेजी आने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

बता दें कि  हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा के अंदर शुक्रवार को यानि 25 अप्रैल को ग्वार के रेट 5300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गये हैं। जबकि इससे पहले सिरसा अनाज मंडी में एक दिन पहले ग्वार प्रति क्विंटल 5190 रुपये के हिसाब से बिका है। इसी के साथ ग्वार के गम में भी तेजी आई है। ग्वार के अच्छे रेट आए, इसी को लेकर कई किसानों ने ग्वार का स्टाक किया हुआ है। 

रेट बढऩे की उम्मीद 
आपको बता दें कि खरीफ की माने जाने वाले ग्वार की अभी किसान बिजाई की तैयारी कर रहे हैं। अभी मानसून की बारिश होने पर बरानी क्षेत्र में ग्वार की बिजाई की जा सकेगी। यानि अभी नई फसल निकलने में करीब छह माह का समय लग जाएगा। इस दौरान अभी ग्वार के दामों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 

सिरसा के आढ़ती बंसी सेठ तरकांवाली ने बताया कि शुक्रवार को ग्वार के रेट में एकाएक सौ रुपये का उछाल आया है। ग्वार के भाव अभी 5300 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं। इसके भाव आगे भी बढऩे की उम्मीद है। 

हरियाणा की सबसे बड़ी अनाज मंडी में शनिवार को फसलों की बोली हुई। अनाज मंडी में सरसों व कपास नरमा की आवक बढ़ रही है। मंडी में 25 अप्रैल को फसलों के रेट नीचे लिस्ट में दिए जा रहे हैं। किसान अपनी फसल मंडी में बेचने से पहले आढ़ती से भी संपर्क करके भाव के बारे में पता कर लें। 

नरमा 5500 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल 
कपास 6570 रुपये प्रति क्विंटल 
जौ 1859 रुपये  प्रति क्विंटल 
सरसों  4900 रुपये  प्रति क्विंटल 

गेहूं 2400 रुपये 
ग्वार 5300 रुपये प्रति क्विंटल
चना 5870 रुपये प्रति क्विंटल 

धान पीबी 1 --3925 रुपये 
1401 धान  4358 रुपये