ग्वार के रेटों में तेजी आएगी या रहेगी मंदी, जाने ग्वार से जुड़ी ताजा खबर

 
ग्वार के रेटों में तेजी आएगी या रहेगी मंदी, जाने ग्वार से जुड़ी ताजा खबर 

ग्वार की बिजाई का आगे कुछ ही दिनों में समय आने वाला है। किसान ग्वार के भाव को लेकर अभी से चिंता में हैं। क्योंकि पिछले चार पांच सालों में ग्वार के भाव में तेजी ज्यादा नहीं आई। मगर आगे आने वाले समय में ग्वार के भाव में तेजी आने की संभावना है। 

बाजार मंडी के जानकारों के अनुसार गम की मांग भी निरंतर बेहतर बनी हुई है लेकिन बाजार में अभी ग्वार के रेट पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर नहीं हो पाए हैं। उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड
का भाव 4500-4850 तक रह गया है। सिरसा अनाज मंडी में वीरवार को ग्वार 4850 रुपये के हिसाब से बिका है। यानि ग्वार के रेट में 50 रुपये के भाव बढ़े हैं, यानि थोड़ी तेजी देखने को मिली है। 

अब ऐसे में प्रश्र उठता है कि ग्वार में तेजी की उम्मीद है या नहीं। इस सवाल का जवाब दिया सिरसा जिले के सुरेश कुमार ने उन्होंने ने बताया कि दरअसल ग्वार सीड बाजार पूरी तरह वायदा के गिरफ्त में है, उत्पादन निश्चित रूप से कम है और गम की निर्यात मांग भी सामान्य से बढ़िया है। फरवरी में 31 और मार्च में 32 हजार टन गम निर्यात होने के आंकड़े आ सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इतनी गम आपूर्ति के लिए हर माह करीबन 10 लाख बोरी सीड की जरूरत होती है और एक अनुमान के मुताबिक यह आपूर्ति कैरी फॉरवर्ड से हो रही है। जिने व्यक्तियों ने तेजी की उम्मीद में 5-7 वर्ष से स्टाक रखा हुआ था वे अब टूट चुके हैं थक चुके हैं इसलिए इस जंजाल से बाहर निकल रहे हैं। 

इस आने वाले सीजन को देखते हुए ग्वार के भाव में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

ये समाचार जानकारी जुटाकर लिखा गया, किसान भाव व खेती से संबंधित जानकारी के लिए हम से जुड़े रहे, हमारे व्हाट्सट ग्रुप से जुड़ सकते हैं।