Rakhi Sawant Wedding: एक्ट्रेस राखी सावंत किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो 'बिग बॉस 16' में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ हिस्सा लेना चाहती हैं और बीबी हाउस में शादी भी करना चाहती हैं.

Rakhi Sawant-Adil Khan Wedding: अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो लोगों को एंटरटेन करना खूब जानती हैं. आपको बता दें राखी 'बिग बॉस' के तीन सीजन में नजर आई थीं. अब वो 'बिग बॉस 16' में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ हिस्सा लेना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा कि 'बिग बॉस' में वो न सिर्फ भाग लेना चाहती हैं बल्कि आदिल के साथ शो में शादी भी करना चाहती हैं.
शो में शादी करेंगी राखी
दिल्ली टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में राखी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अगर हम बिग बॉस के घर में आते हैं तो फिर 'बिग बॉस' ही हमारी शादी करवाएंगे. निकाह करेंगे और पक्का करेंगे. मैं कहती हूं बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो. अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस मेरी शादी करो ना. मैं इसके लिए तैयार हूं. आपको बता दें कि राखी सावंत तीन बार 'बिग बॉस' शो का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने शो के पहले सीजन में भाग लिया. फिर वो 14वें सीजन में दिखाई दीं. फिर तीसरी बार उन्हें 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में देखा गया.
ये होंगे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 16' की बात करें तो घर की तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं. ऐसा लग रहा है कि इस बार घर को एक्वा थीम के हिसाब से तैयार किया गया है. इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, टीना दत्ता, सुरभि ज्योति, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे और अंजलि अरोड़ा जैसे पॉपुलर टीवी स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. हालांकि, इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.