मनोरंजन जगत की दुनिया में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं जो सु्र्खियों के बाजार को काफी गर्म कर देती हैं और ऐसी ही एक कहानी है ऐसे एक्टर की, जिसने पत्नी को तलाक देकर खुद से 15 साल छोटी मॉडल से दिल लगा लिया.

Actors Controversial Life: बॉलीवुड के गलियारों में किस्से-कहानियों की कोई कमी नहीं होती है. आए दिन एक्टर्स के ब्रेकअप-पैचअप होते ही रहते हैं. इस बीच हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पहले खुद से उम्र में बड़ी मॉडल से शादी रचाई और 20 सालों तक यह शादी निभाई भी लेकिन फिर एक्टर का दिल खुद से 15 साल छोटी हसीना पर आ गया. वो एक्टर उस हसीना के साथ लिव-इन में रहने लगे और फिर रिश्ते के कुछ समय बाद ही वो बिन ब्याहे पिता भी बन गए. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की.
करियर के शुरुआत में ही कर ली शादी़
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपने फिल्मी करियर में बहुत कम फिल्में की हैं और चुनिंदा फिल्में करने के बावजूद अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है, लेकिन अर्जुन जितना फेमस अपनी निजी जिंदगी को लेकर हैं उतना वो अपनी एक्टिंग के लिए भी नहीं हैं. अर्जुन रामपाल ने अपने लुक्स से लाखों हसीनाओं को अपना दीवाना बनाया था. लेकिन जब वो एक सफल एक्टर भी नहीं बने थे तभी उन्होंने खुद से कुछ साल बड़ी सुपरमॉडल और पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया के साथ घर बसा लिया था.
शादी टूटने के बाद गर्लफ्रेंड संग बनाया रिश्ता
एक्टर ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी.फिर अर्जुन दो खूबसूरत बेटियों के पिता बने-मायरा और माहिका लेकिन अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की यह शादी 20 साल ही चल पाई और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. मेहर से तलाक लेने के बाद अर्जुन को दक्षिण अफ्रिका की मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रेड्स से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. इस रिश्ते के कुछ समय बाद ही गैब्रिएला अर्जुन के बच्चे की मां बन गईं, जिसका नाम एरिक है. लेकिन खास बात ये है कि गैब्रिएला और अर्जुन की शादी नहीं हुई है.
शादी टूटने के बाद गर्लफ्रेंड संग बनाया रिश्ता
एक्टर ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी.फिर अर्जुन दो खूबसूरत बेटियों के पिता बने-मायरा और माहिका लेकिन अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की यह शादी 20 साल ही चल पाई और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. मेहर से तलाक लेने के बाद अर्जुन को दक्षिण अफ्रिका की मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रेड्स से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. इस रिश्ते के कुछ समय बाद ही गैब्रिएला अर्जुन के बच्चे की मां बन गईं, जिसका नाम एरिक है. लेकिन खास बात ये है कि गैब्रिएला और अर्जुन की शादी नहीं हुई है.
एक्टर ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी.फिर अर्जुन दो खूबसूरत बेटियों के पिता बने-मायरा और माहिका लेकिन अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की यह शादी 20 साल ही चल पाई और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. मेहर से तलाक लेने के बाद अर्जुन को दक्षिण अफ्रिका की मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रेड्स से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. इस रिश्ते के कुछ समय बाद ही गैब्रिएला अर्जुन के बच्चे की मां बन गईं, जिसका नाम एरिक है. लेकिन खास बात ये है कि गैब्रिएला और अर्जुन की शादी नहीं हुई है.