BIG Breaking Crime Haryana Jobs 2025 Latest News Politics Rashifal Sirsa News Success Stories Viral Weather

IAS Success Story: चाय बेचने वाला बन गया IAS अफसर, पढ़ें हिमांशु गुप्ता की सक्सेस स्टोरी

On: August 30, 2025 6:54 PM
Follow Us:
A tea seller became an IAS officer

IAS Success Story: अगर मन में कुछ कर गुजरने की लगन हो तो आप किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं। यह बात सिद्ध की है उत्तराखंड के हिमांशु गुप्ता ने, जो आज एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। उनकी कहानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि संघर्ष और मेहनत से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है, भले ही आपकी शुरुआत कितनी भी कठिन क्यों न हो।

गरीबी में बीता बचपन

हिमांशु गुप्ता का बचपन गरीबी में बीता। स्कूल जाने के लिए उन्हें रोजाना 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। उनका परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता था और पिता चाय की दुकान भी चलाते थे। हिमांशु खुद भी अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए चाय की दुकान पर काम किया करते थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई में कोई समझौता नहीं किया।

हिमांशु की कहानी इस बात की गवाही देती है कि असल में सपने कोई भी देख सकता है, अगर दिल में उसे पूरा करने की इच्छाशक्ति हो। उनका कहना था कि मेरे सहपाठी जब हमारे चाय के ठेले के पास से गुजरते थे तो मुझे बहुत शर्मिंदगी होती थी। कभी-कभी तो मैं छिप भी जाता था, क्योंकि लोग मुझे ‘चायवाला’ कहकर मजाक उड़ाते थे। लेकिन मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। मैं पढ़ाई पर ध्यान लगाता रहा।

कड़ी मेहनत और परिवार का सहयोग

हिमांशु के माता-पिता, जो खुद स्कूल ड्रॉपआउट थे, अपने बेटे की पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते थे। उनका मानना था कि सपने सच करने के लिए पढ़ाई जरूरी है और यही प्रेरणा हिमांशु को आगे बढ़ने की ताकत देती रही। वो कहते हैं, “हम रोजाना 400 रुपये कमा लेते थे, लेकिन मैं जानता था कि अगर मैंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की तो एक दिन मैं बेहतर जिंदगी जी सकता हूँ।”

पहली बार UPSC परीक्षा में सफलता

हिमांशु ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पहली बार 2018 में UPSC परीक्षा को क्लियर किया, लेकिन उनका चयन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए हुआ। उन्होंने फिर से 2019 में परीक्षा दी और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयनित हो गए। लेकिन उनका लक्ष्य अब भी कुछ और था, और फिर 2020 में अपने तीसरे प्रयास में हिमांशु ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास की और आखिरकार आईएएस अफसर बन गए।

हिमांशु अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं, “मेरे सपने बड़े थे, मैं एक शहर में रहने और अपने परिवार के लिए बेहतर जीवन बनाने का सपना देखता था। मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करूंगा, तो मुझे एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल जाएगा।” इसके लिए उन्होंने अंग्रेजी भाषा में सुधार करने के लिए अंग्रेजी मूवीज़ देखना शुरू किया।

SahabRam

मेरा नाम Shab Ram है और मैं एक हिंदी न्यूज़ कंटेंट राइटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैंने विभिन्न topics पर काम किया है, जैसे– education, Government jobs, Current affairs और latest news updates। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि Readers को आसान भाषा में सटीक और भरोसेमंद जानकारी मिले। लेखन मेरे लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि एक passion है, और इसी जुनून की वजह से मैं हर दिन बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment