New Highway: हरियाणा सरकार ने राज्य की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए दो अहम परियोजनाओं की घोषणा की है। इन परियोजनाओं में पहला, अंबाला के बलदेव नगर से पंचकूला के खतौली गांव तक चार या छह लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण है, और दूसरा, अंबाला-साहा रोड पर इंदिरा चौक से जीटी रोड (जग्गी सिटी सेंटर) तक की सड़क को चौड़ा कर चार लेन करने का प्रस्ताव है। यह सड़क प्रस्तावित घरेलू हवाई अड्डे के सामने से होकर गुजरेगी।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने इन परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अंबाला और पंचकूला के बीच सीधा व त्वरित संपर्क स्थापित करने के लिए पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी है।
बलदेव नगर से खतौली तक राष्ट्रीय राजमार्ग
इस नए हाईवे का उद्देश्य अंबाला और पंचकूला के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना है। यह परियोजना मौजूदा एनएच-72 के उन्नयन और एक नए ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट के ज़रिए पूरी होगी। इसकी शुरुआत बलदेव नगर (NH-44), अंबाला से होगी और इसका अंत बिंदु खतौली गांव (NH-344), पंचकूला के पास है। इससे अंबाला-पंचकूला के बीच यात्रा का समय घटेगा और ट्रैफिक दबाव कम होगा।
अंबाला-साहा रोड पर चौड़ी सड़क
दूसरी परियोजना के तहत इंदिरा चौक से जीटी रोड (जग्गी सिटी सेंटर) तक की सड़क को चार लेन में बदला जाएगा। यह सड़क अंबाला में प्रस्तावित घरेलू हवाई अड्डे के सामने से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों को सुगमता मिलेगी।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण से न सिर्फ हरियाणा की आंतरिक कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि यह पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों से भी संपर्क को मजबूत करेगी।