IAS Success Story: IAS बनने का सपना लाखों छात्र देखते हैं, लेकिन कुछ ही इसे सच्चाई में बदल पाते हैं। उन्हीं में से एक नाम है डॉ. अर्तिका शुक्ला, जिन्होंने पहले MBBS और MD करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया और फिर सिर्फ 1 साल की तैयारी में बिना कोचिंग UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बन गईं। उनकी कहानी न केवल मेहनत और लगन की मिसाल है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सही दिशा और संकल्प हो तो हर सपना पूरा किया जा सकता है।
बचपन का सपना था डॉक्टर बनना
अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। उनके पिता डॉ. बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला हाउसवाइफ हैं। अर्तिका ने भी बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए दिल लगाकर पढ़ाई की।

उन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट जॉन स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से MBBS की डिग्री हासिल की PGIMER, चंडीगढ़ से MD करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया।
अर्तिका के दो बड़े भाई पहले ही UPSC परीक्षा पास कर चुके थे। गौरव शुक्ला, IAS अधिकारी (UPSC 2012) है और उत्कर्ष शुक्ला, IRTS अधिकारी हैं। भाईयों से प्रेरणा पाकर अर्तिका ने भी UPSC देने का फैसला किया।

बिना किसी कोचिंग, सिर्फ एक साल में ही की तैयारी
वर्ष 2015 में UPSC परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 4 (AIR 4) हासिल की। अर्तिका की शादी जसमीत संधू से हुई, जो UPSC 2015 में AIR 3 पर रहे। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई और 2017 में विवाह किया। अब दोनों अधिकारी राजस्थान कैडर में सेवा दे रहे हैं। शादी से पहले अर्तिका केंद्र शासित प्रदेश कैडर में कार्यरत थीं।