BIG Breaking Crime Haryana Jobs 2025 Latest News Politics Rashifal Sirsa News Success Stories Viral Weather

BSNL का धमाकेदार प्लान! सिर्फ 5 रुपये में 25+ OTT प्लेटफॉर्म्स और 450+ लाइव टीवी चैनल्स का मजा

On: August 30, 2025 9:14 AM
Follow Us:
BSNL's amazing plan

BSNL Plan: अगर आप OTT कंटेंट और टीवी चैनल्स देखने के शौकीन हैं और खर्चा कम रखना चाहते हैं, तो BSNL का नया प्लान आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। BSNL ने अपनी BiTV सेवा के तहत एक नया एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया है, जो हर यूज़र को 151 रुपये प्रति माह यानी सिर्फ 5 रुपये प्रतिदिन में 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस देता है।

क्या-क्या मिलेगा इस प्लान में?

5 रुपये वाले प्लान में 25+ प्रीमियम OTT ऐप्स का एक्सेस, जिनमें SonyLIV, ZEE5, OTTplay शामिल हैं। इसके अलावा 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का मजा ले सकेंगे।

BiTV क्या है?

BiTV (Bharat IPTV) BSNL की एक डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवा है, जिसके जरिए यूज़र्स OTT और लाइव टीवी कंटेंट को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं। यह सेवा पहले भी BSNL यूज़र्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे और ज्यादा प्रीमियम व सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया है।

28 रुपये वाले प्लान में 7 मुख्य OTT ऐप्स का एक्सेस, 9 अन्य OTT ऐप्स का भी फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का लाभ मिलेगा।

29 रुपये वाले प्लान में कुछ अलग OTT बेनिफिट्स मिलेंगे। यह भी एक रीजनल फोकस प्लान माना जा रहा है। इसका कंटेंट पैकेज 28 रुपये वाले प्लान से थोड़ा अलग है

BSNL का यह प्लान Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम दिग्गजों के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि बहुत ही कम कीमत में इतना ज्यादा कंटेंट शायद ही कहीं और मिले।

BSNL के ग्राहक My BSNL App या आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए इन प्लान्स को एक्टिवेट कर सकते हैं। कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस BiTV ऐप के माध्यम से मिलेगा।

SahabRam

मेरा नाम Shab Ram है और मैं एक हिंदी न्यूज़ कंटेंट राइटर हूँ। मुझे इस क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैंने विभिन्न topics पर काम किया है, जैसे– education, Government jobs, Current affairs और latest news updates। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि Readers को आसान भाषा में सटीक और भरोसेमंद जानकारी मिले। लेखन मेरे लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि एक passion है, और इसी जुनून की वजह से मैं हर दिन बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment